राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा मीडिया (Media) को घेरने पर बीजेपी (BJP) हमलावर हुई है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स (X) पर लिखा- मीडिया के लिए राहुल गांधी की ‘घृणित-दमनकारी’ नजर ‘जय बापू • जय भीम • जय संविधान’ का अपमान ही है! संविधान की दुहाई देने वाले राहुल गांधी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का अपमान करने से (MHOW) मऊ में भी बाज नहीं आए! मध्यप्रदेश की मीडिया को सरेआम अपमानित करने के लिए राहुल गांधी माफी मांगे!

सनातन धर्म संसद में वक्फ बोर्ड के खिलाफ हुंकारः साधु- संतों ने बंटवारे को बताया गलत, बोले- न बंटेंगे

बता दें कि सोमवार को इंदौर जिले के महू में कांग्रेस की ओर से ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में लोकसभा में लिपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में राहुल गांधी ने मीडिया पर भी हमला बोला। उन्होंने मीडिया को लेकर बोला कि ये उद्योगपतियों अदाणी और अंबानी की मीडिया है। इसी मुद्दे को लेकर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने राहुल पर हमला बोला है।

‘सुनो NSUI के लड़कों, झंडा नीचे करो Immediately…’ अपने ही कार्यकर्ताओं पर भड़के दिग्विजय,

ये नटवरलाल है बड़ा कलाकार, शिकार के लिए बिछाता है जाल, फिर से धोखे में मत आना, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m