शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक बीजेपी पार्षद पति और उसके बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। पिता-पुत्र ने दिव्यांग व्यक्ति से रास्ते को लेकर न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि मारपीट भी कर दी। मारपीट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि मामले में किसी भी पक्ष के थाने में शिकायत की जानकारी नहीं है।

दरअसल मामला नगर निगम के वार्ड 67 के बीजेपी पार्षद पति मनोज विश्वकर्मा और उनके बेटे का है। विवेकानंद नगर कॉलोनी में दिव्यांग व्यक्ति से बदसलूकी और मारपीट की है। कॉलोनी से सार्वजनिक रास्ता निकालने को लेकर मंत्री कृष्ण गौर ने मध्यस्थता की थी।

रंगदारी करने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार: पुलिस ने कॉलेज से उठाया, पूर्व मंत्री और विधायक का भतीजा है आरोपी,

मंत्री कृष्ण गौर के कहने पर रास्ते से निकलने पर सहमति

मंत्री कृष्ण गौर के कहने पर कॉलोनीवासियों ने एक रास्ते से निकलने पर सहमति दी थी। इसके बाद पार्षद पति मनोज विश्वकर्मा ने कॉलोनी से दो रास्तों को निकालने की जिद को लेकर जबरिया विवाद किया। मामले में रहवासियों ने मंत्री कृष्ण गौर से फिर शिकायत की है।

भारी वाहन गुजरने पर कांपता है पुलः जर्जर हालत में जान जोखिम में डालकर पार कर रहे लोग, विधायक ने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H