शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। रायसेन जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के रजिस्ट्रेशन पर दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है। शर्मा ने दिग्विजय पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “पाकिस्तान जाओ” कह डाला और उन्हें “बहरूपिया” व “कट्टर इस्लामी प्रवक्ता” करार दिया।
READ MORE: ज्योतिरादित्य सिंधिया का रॉयल अंदाज: थंडरबर्ड विंटेज कार खुद ड्राइव कर केंद्रीय मंत्री ने मचाया धमाल, लोगों ने मोबाइल में कैद किया Video
रायसेन में दिग्विजय सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “पाकिस्तान जाओ दिग्विजय सिंह! तुम्हें हिंदुओं से दिक्कत है।” उन्होंने दिग्विजय को आतंकवादियों का समर्थक बताते हुए कहा, “दिग्विजय सिंह एक बहरूपिया हैं, कट्टर इस्लामी प्रवक्ता हैं, आतंकवादियों के समर्थन में बयान देने वाले हैं। दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी जैसे एक-दो-तीन और कांग्रेस के नेता कभी हिंदुस्तान के बारे में या हिंदुस्तान की सेवा करने वाली संगठनों के बारे में अच्छी बात नहीं करेंगे। ये जब भी बोलेंगे, आतंकवाद के समर्थन में बोलेंगे, आतंकवादियों को जी लगाकर बोलेंगे।
READ MORE: RSS प्रमुख मोहन भागवत का MP दौरा: मैहर के शारदा देवी मंदिर से शुरू होगा दो दिवसीय कार्यक्रम, सतना में बाबा मेहरशाह दरबार का करेंगे लोकार्पण
शर्मा ने दिग्विजय के हिंदू-मुस्लिम वाले बयानों पर तंज कसते हुए कहा, “इनको मुसलमानों की संख्या कम दिखेगी, हिंदुओं की संख्या ज्यादा दिखाई देती है। दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं, आप अपने पिता के दो बेटे थे और कितने बहन-भाई थे, कितने बेटा-बेटी थे? हिंदुओं की संख्या पर ज्यादा ऐतराज होता है। भारत माता की जय बोलने वालों की संख्या ज्यादा दिखती है तो दिग्विजय सिंह के पेट का पानी हिलने लगता है। शर्मा ने कहा, जब दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है तो कृपया पाकिस्तान जाओ। भारत के हिंदुओं को सताना बंद करो। बोरिया-बिस्तर राहुल के साथ अन्य नेताओं को ले जाकर कराची में अपना डेरा डालो। मजारों में जाओ, मुसलमानों के प्रवक्ता बनकर उनकी बात करो। शर्मा ने RSS की तारीफ करते हुए कहा कि संघ हमेशा कांग्रेस नेताओं को खटकता रहा है। “मनमोहन, सोनिया, राहुल, प्रियंका, दिग्विजय, नेहरू, गांधी सबको संघ खटकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें