शुभम जायसवाल, राजगढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में वे नाबालिग बच्ची को लिफाफा देते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस फोटो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। आरोप लगाया जा रहा कि यह तस्वीर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा को बढ़ावा देने वाली है। जिसपर जिलाध्यक्ष ने कहा कि, सगाई करना और शादी करना दोनों अलग बात है।
मौत का लाइव वीडियो: तालाब में कूदकर सुसाइड का वीडियो आया सामने, पुलिस जांच में जुटी
क्या है पूरा मामला
गुरुवार यानी 10 अप्रैल को बीजेपी जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर नाबालिग बच्ची की सगाई में उसे शगुन देने पहुंचे थे। जहां बच्ची को लिफाफा देते हुए उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसने सियासी बवाल मचा दिया। कांग्रेस ने बीजेपी नेता पर बाल विवाह की कुप्रथा को बढ़ावा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बचाव में जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर का भी बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, सगाई और शादी दो अलग-अलग परंपराएं हैं। बच्ची के बालिग होने के बाद ही उसकी शादी होगी।
बता दें कि, खिलचीपुर विधानसभा के कचनारिया में ज्ञान सिंह गुर्जर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्यक्रम की फोटो शेयर की थी। जिसपर अब जमकर सियासत हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें