नीरज काकोटिया, बालाघाट। एमपी के बालाघाट में पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ के फर्जी प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव को गिरफ्तार किया है. जिस पर पुलिस ने 60 लाख रुपये की धोखाधड़ी और अन्य दो मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी को लेकर और भी पीड़ित पुलिस के पास पहुंच रहे हैं. जिससे धोखाधड़ी का आंकड़ा और अधिक राशि तक पहुंच सकता है.

इस मामले में SP नगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अजय यादव को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह फरियादी अंकित जैन के फाइनेंस कॉम्पलेक्स में पैसे वसूलने पहुंचा था. विरोध करने पर आरोपी ने तलवार और पिस्टल लहराते हुए धमकाने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे तत्काल अपने अभिरक्षा में लिया. जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि अजय यादव बीजेपी के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ का फर्जी प्रदेश अध्यक्ष है. जबकि इस तरह का कोई संगठन और नियुक्ति ही नहीं है.

इस राजनीतिक रसूख का धौंस दिखाते हुए आरोपी अजय यादव ने अंकित जैन से 60 लाख रुपये की राशि कर्ज के रूप में ली थी. जब यह राशि नहीं दे सक रहा था तब वह अपने रसूख के दम पर अंकित जैन को 90 साल की लीज पर शासकीय जमीन उपलब्ध कराने का झांसा दे रहा था. इसके अलावा वह किसी को राजनीतिक पद दिलाने तो किसी को अन्य कारण बताकर अवैध वसूली कर धोखाधड़ी कर रहा था. फिलहाल में 60 लाख की धोखाधड़ी का मामला उजागर हो गया है. दो अन्य प्रार्थी 10 लाख और 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी होने को लेकर सामने आए हैं. जिसे लेकर जांच हो रही है. आरोपी को लेकर और भी कई तरह का खुलासा हो सकता है.

बता दें कि फर्जी प्रदेश अध्यक्ष पूर्व में कांग्रेस में रहा है. बाद में अपना पाला बदलते हुए बीजेपी का पदाधिकारी बताने लगा था. प्रदेश में जब डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बने तो उसने मुख्यमंत्री की फोटो सहित कई आयोजन और कार्यक्रम को लेकर बालाघाट में कई स्थान पर फ्लैक्स भी लगाने का काम किया है. इस दौरान से ही उसने खुद को बीजेपी के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ का स्वयंभू प्रदेश अध्यक्ष बना लिया और अपनी महंगी कार में नेम प्लेट लगाकर घूमने लगा. साथ ही राजनीतिक रसूख जमाता था. जो कि अब पुलिस के सिकंजे में आ गया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m