प्रदीप सिंह ठाकुर,देवास। पश्चिम बंगाल का चुनाव परिणाम के आने के बाद अपने गृह प्रदेश पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ताओं के संबंध में कहा कि बंगाल की राजनीति और हिंसा का चोली दामन का साथ है.

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वहां हिंसा में बीजेपी के 15 कार्यकर्ता मारे गए हैं. वहीं 40 से 50 कार्यकर्ता घायल हैं, इनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल है. उन्होंने बंगाल की घटना और वर्तमान हालात को बेहद चिंता जनक बताया है.

पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पत्नी विजया जोशी का दो दिन पूर्व ही निधन

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने देवास के हाटपिपल्या पहुंचकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पत्नी विजया जोशी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पत्नी विजया जोशी का दो दिन पूर्व ही निधन हो गया था.

Read More : बिना वजह घरों से निकलने वालों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, उडऩे लगीं चेहरों की हवाइयां

जैसे ही चुनाव परिणाम आए और वह जीती, वैसे ही बंगाल में हिंसा शुरू

इस दौरान मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की राजनीति और हिंसा का चोली दामन का साथ हैं. सीएम ममता बनर्जी हिंसा को संरक्षण देने वाली महिला हैं. इसलिए जैसे ही चुनाव परिणाम आएं और वह जीती, वैसे ही बंगाल में हिंसा शुरू हो गई हैं. इस हिंसा में अब तक भाजपा के 15 कार्यकर्ता मारे गए और 50 से अधिक घायल हैं

 Read More : इस मंत्री के पु्त्र ने कांग्रेस विधायक को भेजा 5 करोड़ के मानहानि का नोटिस, यह है मामला