राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 31 मार्च तक आजीवन सहयोग निधि कलेक्शन की तारीख बढ़ा दी है। पहले सहयोग निधि जमा करने की तारीख 28 फरवरी थी। इस बार सहयोग निधि कलेक्शन का टारर्गेट तय नहीं किया गया है। बीजेपी अपना खर्च चलाने के लिए हर साल आजीवन सहयोग निधि इकटठा करती है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते पिछले साल अभियान नहीं चला था। इस साल इंदौर ने करीब 3 करोड़ जुटाए और मंदसौर ने सबसे पहले 40 लाख जुटाए है। राजधानी भोपाल बीजेपी करीब एक करोड़ जुटाकर देगी।

7 मार्च महाकाल आरती: भगवान महाकाल का ड्रायफ्रूट और आभूषणों से दिव्य श्रृंगार,

कांग्रेस ने लगाए सहयोग निधि कलेक्शन को लेकर आरोप लगाया है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने कहा कि- गड़बड़ी की राशि सहयोग निधि की राशि बताई जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं से पैसा नहीं लेती, दो नंबर के पैसे को कार्यकर्ताओं का पैसा बताया जाता है। लंबे समय से ऐसा चल रहा है। बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि- कार्यकर्ता स्वेच्छा से राशि दे रहे हैं। पार्टी हर साल सहयोग राशि लेती है। किसी तरह का टागरेट तय नहीं किया गया है। अभियान की तारीख बढ़ा दी गई है।

15 मार्च से तीन दिवसीय महादेव की होलीः पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लाखों भक्त सीहोर में खेलेंगे होली

तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसाः महाराष्ट्र के दो सगे भाई नर्मदा में डूबे, नाविकों ने एक को बचाया, एक की मौत

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H