सुधीर दंडोतिया, भोपाल। MP NEWS: मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी की ताकत और बढ़ गई है। बड़े स्तर में अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद अब पार्टी छोटे जिलों और वहां के नेताओं पर फोकस कर रही है। जिसे लेकर भाजपा अगले 4 साल का रोडमैप तैयार कर रही है। इस रोडमैप में जिलों के विकास से लेकर टोलियों के साथ बैठक करना शामिल है। 

ऐसी होगी MP कांग्रेस की नई टीम: सबसे ज्यादा युवा चेहरों को मिलेगा मौका, महिलाएं भी होंगी शामिल, इतने वरिष्ठ नेताओं को मिलेगी जगह

विधानसभावार छोटी टोलियों के साथ पार्टी करेगी बैठक

पहले विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा और मप्र सरकार का फोकस जिलों का विकास करना है। इसके लिए भाजपा अगले चार साल का रोडमैप बना रही है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायकों को साथ लेकर जिले का विकास अगले चार साल में किस तरह से करना है।

स्कूल में चलेगा कॉलेज चलो अभियान: कम रजिस्ट्रेशन से प्रशासन परेशान, उच्च शिक्षा विभाग ने लगाई गुहार

जिलों के पदाधिकारियों को जिला सरकार में दी जाएगी तवज्जो

बीजेपी मध्य प्रदेश इकाई ने तय किया है कि विधानसभावार छोटी टोलियों की बैठक करके जिले के विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसमें विधायकों और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा अब जिलों के पदाधिकारियों को जिला सरकार में तवज्जो दी जाएगी। बीजेपी संगठन और सरकार मिलकर जनता के लिए काम करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m