अनिल सक्सेना, रायसेन। एमपी के रायसेन जिले से भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है. जहां अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने पहुंची आबकारी टीम के साथ बीजेपी नेता और उसके साथियों ने गाली-गलौच की, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले का शांत कराया.
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के इंडियन चौराहा का है. दरअसल, चौराहे के पास स्थित एक मकान में अवैध तरीके से शराब बेचने की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी, जिस पर टीम ने मौके पर दबिश दी. यह कार्रवाई बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व संयोजक शुभम उपाध्याय को नागवार गुजरी और वो अपने साथियों के मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- MP में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई: भोपाल और इंदौर से 42 लाख की ब्राउन शुगर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल भी बरामद
आरोप है कि शुभम उपाध्याय और उसके साथियों ने टीम के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्रता की. इधर, हंगामे की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. वहीं भाजपा नेता आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा माफी मांगने पर अड़े रहे. नियम के मुताबिक, आबकारी एक्ट 154 के तहत किसी के मकान की अबैध शराब को लेकर जांच किया जा सकता है.
इधर, मौके पर मौजूद भाजपा नेता ने बताया कि इंडियन चौराहा स्थित एक घर में आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की गई, लेकिन कर्मचारी किसी के घर में बिना अनुमति के नहीं घुस सकते. इसी बात को लेकर विरोध किया था. माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया है.
इसे भी पढ़ें- तहसील कार्यालय का क्लर्क निकला घूसखोरः लोकायुक्त ने रिश्वत की दूसरी किस्त 3500 लेते किया गिरफ्तार, 10 हजार ले चुका था पहले
आबकारी अधिकारी का कहना है कि अवैध शराब बिक्री की सूचना लगातार मिलने पर ही हमने कार्रवाई की थी. लेकिन किसी कारणवश खबर लीक होने के कारण शराब नहीं मिली. भाजपा नेताओं का अवैध शराब को लेकर कार्रवाई की थी, इसका विरोध करना ठीक नहीं है. आबकारी विभाग की रूटिंग प्रक्रिया है अवैध शराब को लेकर भाजपा नेता के इस तरह विरोध करते हैं तो अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद होते हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक