कुमार इंदर, जबलपुर। शहर में हेलमेट चेकिंग के नाम पर पुलिस की बर्बरता देखने को मिली, जहां तिलवारा पुलिस ने एक बीजेपी नेता से वाहन और हेलमेट चेकिंग के नाम पर इस तरह मारपीट की, उसके पूरे शरीर पर लाठी डंडों के निशान पड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर विभाग ने मारपीट करने वाले दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे बीजेपी नेता ने बताया कि बीती रात को नर्मदा के दर्शन करने के लिए जा रहे थे तभी तिलवारा थाने के सामने चेकिंग के नाम पर पहले तो उन्हें रोका गया और जब उन्होंने पुलिस को गाड़ी के कागजात दिखा दिए उसके बाद भी उनका चालान काट दिया। उन्होंने चालान भी भर दिया उसके बाद पुलिस वाले बदतमीजी कर रहे थे। नेता का कसूर इतना था कि, उसने पुलिस को बदतमीजी करने से रोकने की कोशिश की और बस यही बात पुलिस को इतनी नागवारा गुजरी कि उन्होंने भाजपा नेता पवन मिश्रा को इस कदर पीटा कि पूरे शरीर पर चोट के निशान उमड़ आए।
आम लोगों का तो भगवान ही मालिक
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने तो आरोपी पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच जारी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले में ठोस कार्रवाई होना चाहिए। पीड़ित परिवार ने कहा कि जब बीजेपी नेताओं के साथ पुलिस वाले चेकिंग के नाम पर इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं तो फिर आम लोगों का तो भगवान ही मालिक होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें