हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का सनसनीखजे मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज जांच में जुट गई है।

खाद पर सियासतः दिग्विजय बोले- MP में बिक रहा खाद सबस्टैंडर्ड, कमलनाथ ने कहा- DAP खाद का संकट चरम पर

दरअसल इंदौर के एमजी रोड थाने में भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल पर 2 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। फरियादी जायस व्यास ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी कि कपिल गोयल ने बिजनेस में निवेश के नाम पर उनसे 2 करोड़ रुपए लिए थे। कपिल ने फरियादी को 8 लाख रुपए के चेक भी दिए, लेकिन वे चेक बाउंस हो गए। इसके बाद जायस व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कपिल गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़ित द्वारा लगाए आरोपों की सत्यता की पड़ताल कर रही है। आरोपी सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ई-टेंडरिंग घोटालाः ईओडब्ल्यू ने राज्य कृषि विपरण संघ के दो इंजीनियरों के खिलाफ दर्ज किया मामला,

हसनैन और अंकिता की शादी मामले में ट्विस्टः गायब युवती का बयान आया सामने, बोली- मैं अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए हूं स्वतंत्र, दी ये चेतावनी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m