संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बीजेपी नेता ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता ने गांव की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। उन्होंने वीडियो क्लिप जारी कर सरकार पर ही सवाल उठाया है।

दरअसल मामला विदिशा जिले के सोंठिया ग्राम पंचायत का है, जहां बीजेपी नेता कैलाश रघुवंशी ने अपनी जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नी के साथ खराब सड़कों के विरोध में पैदल मार्च निकाला। यह मार्च केवल एक विरोध प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनकी अपनी ही सरकार के प्रति नाराजगी का संकेत था। पैदल मार्च में बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। उन्होंने जारी वीडियो में कहा कि- यह देखिए, हमारी ग्राम पंचायत की सड़कें किस हालत में हैं। बार-बार शिकायत करने के बावजूद काम नहीं हो रहा। कुछ नेताओं के कारण यह निर्माण रुका हुआ है। हालांकि उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने सिर्फ इतना आरोप लगाया है कि कुछ नेताओं के कारण सड़क निर्माण रुका हुआ है।

‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान पर घमासान: PCC चीफ ने X पर फोटो किए पोस्ट, बीजेपी ने फिर

MahaKumbh 2025 पर MP में सियासतः कांग्रेस बोली- तीर्थ दर्शन योजना में कराएं स्नान, बीजेपी ने कहा- कुंभ कांग्रेसियों

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m