जबलपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना बेकाबू हो गई है. मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. ऑक्सीजन और इलाज के अभाव कोरोना पीड़ितों की मौत हो रही है. इससे सरकार पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. अब भाजपा के नेता ही सरकार की खुलकर आलोचन करने लगे हैं. विधानसभा पाटन के नुनसर के मंडल अध्यक्ष अजय पटेल ने कोरोना से अपने करीबियों को खोने के बाद गुस्सा जाहिर की है.

अजय पटेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिये शिवराज सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि ‘हमारे मध्य प्रदेश का निकम्मा मुख्यमंत्री. मैं खुद मंडल अध्यक्ष उसका विरोध करता हूं. चाहे जो भी हो, क्योंकि मैंने अपनों को मारते हुए देखा है. माननीय शिवराज सिंह चौहान जी मैं आपकी ही पार्टी का मंडल अध्यक्ष नुनसर बोल रहा हूं. मैं अपने परिवार के लिए यदि इंजेक्शन की व्यवस्था नहीं कर पा रहा हूं तो मैं इसको अपनी नाकामी मानूं या सरकार की.’

इधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष के पोस्ट के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता के के मिश्रा ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष की पीड़ा पर दुख जताया है.

बता दें कि अजय यादव भाजपा के विधायक और पूर् मंत्री अजय विश्नोई के करीबी है. पूर्व मंत्री विश्नोई ने एक ट्वीट मुख्यमंत्री सीएम शिवराज को किया था. ट्वीट में विश्नोई ने बताया था कि मध्यप्रदेश के मुकाबले महाराष्ट्र में 10 गुना ज्यादा मरीज हैं वहां ऑक्सीजन की खपत मध्य प्रदेश से काफी कम है. दो प्रदेशों के बीच मरीजों में ऑक्सीजन की खपत को लेकर किया गया ट्वीट कई सवाल खड़े कर गया. कांग्रेस ने इसी के आधार पर घोटाले का आरोप लगाया था.