रीवा. प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन द्वारा संक्रमण रोकने लोगों को मास्क पहने प्रेरित किया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में आज यातायात पुलिस को कार्रवाई के दौरान बीजेपी के एक रसूखदार नेता द्वारा सत्ता और एक अधिवक्ता द्वारा कानून का धौंस दिखाया गया.

शहर के सिविल लाइन थाना के पास चला अभियान

इसे भी पढ़ें … मधुमक्खियों के झुंड ने रोकी अतिक्रमण की कार्रवाई, वाहन पर ही बैठे रहे कर्मचारी

सिविल लाइन थाना के पास आज कोरोना संक्रमण को रोकने जारी निर्देशों का पालन कराने ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान चालान कटवाने के बजाए लोग पुलिस कर्मियों से ही बहस करने लगे. चेकिंग के दौरान एक अधिवक्ता ने कानून का डर दिखाया. वहीं बीजेपी के सेमरिया मंडल अध्यक्ष ने विधायक को फोन घुमाते हुए पुलिसकर्मियों पर धौंस जमाना शुरू कर दिया. उन्होंंने चालान कटवाने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ें – New Delhi: ‘March 22- Janta Curfew’, the day whole Nation stayed indoors for 14 hours

सभी को मास्क लगाना अनिवार्य

बता दें कि सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. कोविड वैक्सीन आने के बाद लोगों को राहत भी मिली है. इसके बाद भी प्रदेश के कई इलाकों में दोबारा लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हो चुकी है. प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार भी कोरोना संक्रमण को लेकर एक्टिव मॉड पर दिखाई दे रही हैं. सरकार द्वारा लगातार कोविड की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है. ऐसे में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है.