हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी से लगातार मौतें हो रही हैं, आलम यह है कि जिम्मेदार अब सवालों से बचते फिर रहे हैं। ऐसा ही कुछ इंदौर में देखेने को मिला, यहां शनिवार को भाजपा द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस ली गई और जब उनसे रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर सवाल किये गए तो भाजपा नेता और मंत्री जी बगले झांकने लग गए।

सवाल पूछने पर भाजपा जिला अध्यक्ष पत्रकारों को नसीहत देते हुए उन्हें ही अगंभीर कहकर कटघरे में खड़े करने की कोशिश करने लगे। उऩ्होंने कहा कि रेमडेसिविर की देश भर में शार्टेज है, यह कोई मध्यप्रदेश या इंदौर बस की बात नहीं है..  पहले आप लोगों को गंभीरता से बात करना होगा। ये संकटकाल में अगर आप लोग अगंभीर होकर कहेंगे तो… वहीं मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि ऐसे समय में हमें आप लोगों को साथ चाहिए.. यह कहते हुए वो उठ खड़े हुए। पत्रकार उनसे और भी सवाल करना चाहते थे लेकिन वो चल दिये।