राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में जोर-शोर से चल रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान के बीच कांग्रेस ने भोपाल निगम के कर्मचारियों के सदस्यता कार्ड वायरल किए हैं. कांग्रेस ने आपत्ति लेते हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान पर सवाल उठाए हैं, वहीं बीजेपी ने इसे उत्साह बताते हुए कहा है कि सेवा-शर्तें संबंधी नियम सिर्फ परमानेंट कर्मचारियों पर ही लागू होते हैं.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सोशल साइट पर एक पोस्ट अपलोड की. पोस्ट में दावा किया गया कि भोपाल नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को भी बीजेपी का सदस्य बना दिया गया है. पोस्ट में लिखा गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इसीलिए कह रहे हैं कि कई कर्मचारी और अधिकारी बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं. पोस्ट के बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव भरोलिया ने बयान जारी किया कि बीजेपी सरकारी कर्मचारियों को सदस्य बना रही है. वहीं कांग्रेस के इस आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस डर्टीटिक्स कर रही है. सरकारी कर्मचारियों की कई श्रेणियां हैं. नियमित सरकारी कर्मियों की सेवा शर्तों में राजनीतिक दल का सदस्य नहीं बनने का नियम है, लेकिन संविदाकर्मी या मास्टरकर्मियों के मामले में यह नियम लागू नहीं होता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m