परवेज खान, शिवपुरी। रानी अवंतिबाई लोधी बलिदान दिवस पर पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर माधव चौक पर आमसभा की और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी प्रभारी प्रधुम्न सिंह तोमर पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर विवादित बयान दिया। कहा कि- अधिकारियों ने हमारे काम नहीं किये तो में उनके नल, बिजली के कनेक्शन काट दूंगा और उनका पानी पेशाब तक बंद करा दूंगा।

अब हमारे कार्यकर्ता यह काम संभालेंगे

प्रीतम लोधी ने एसपी, कलेक्टर की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े किए। कहा- मैंने एसपी के खिलाफ विधानसभा में बोला था और इस बार मैं विधानसभा नहीं चलने दूंगा। एसपी हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रहा। वह पूर्व विधायक के ईशारे पर काम कर रहे हैं। कहा कि जब 30 साल तक कांग्रेस के कार्यकर्ता कंट्रोल व स्व सहायता समूह चलाते रहे तो अब हमारे कार्यकर्ता यह काम संभालेंगे।

कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई थी

विधायक से पूछा कि पहलगाम में इतनी बड़ी आतंकी घटना हो गई और तमाम लोग कार्यक्रम निरस्त कर दिए और आप शक्ति प्रदर्शन कर रहे है। इस पर कहा कि- मैं यह कार्यक्रम दो बार पहले निरस्त कर चुका हूं। कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई थी और हमने सबसे पहले पहलगाम में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यह कार्यक्रम किया।

30 साल से पिछोर गुलाम था

पिछोर को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक प्रीतम लोधी अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी आए। माधव चौक में आमसभा में कहा कि लोधी समाज के कई विधायक हैं और जिन क्षेत्रों में लोधी ज्यादा है वहां पर विधायक बन सकते हैं। ऐसे में हमारे समाज को अधिक से अधिक मौका देना चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि 30 साल से पिछोर गुलाम था, बड़ी मेहनत कर आजाद कराया है।

एसपी कांग्रेस के लोगों को जिंदा कर रहे

एसपी फिर से पिछोर को गुलाम बनाना चाहता था और जो कांग्रेस के लोग खत्म हो गए थे, उनको फिर जिंदा कर रहे है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और पिछोर को गुलाम नहीं होने देंगे, पिछोर को जिला बनाएंगे। कहा- अगर पिछोर को जिला नहीं बनाते तो मैं दिल्ली तक पद यात्रा करुंगा। हमारी सरकार तो सही काम कर रही है, लेकिन अधिकारी अपनी मनमानी पर जुटे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H