मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में आदिवासियों जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम पर बीजेपी विधायक रमाकांत भार्गव का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। लिहाजा टीम को बैरंग लौटना पड़ा। आदिवासी गांव यारनगर में 70 से 80 साल से रह रहे ग्रामीणों की जमीन को अवैध अतिक्रमण का हवाला देकर पिछले 8 दिन से बड़ी संख्या में वनविभाग का अमला ग्रामीणों को परेशान कर रहा था।
READ MORE: MP High Court: कानफाड़ू डीजे को लेकर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार, गृह सचिव, डीजीपी को नोटिस भेज मांगा जवाब
आदिवासियों ने क्षेत्रीय विधायक रमाकांत भार्गव से न्याय की गुहार लगाई। जिस पर विधायक ग्राम यारनगर पहुंचे, जहां उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने बिना नोटिस दिए आदिवासियों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन्हें वहां से जाने को कहा। इस दौरान रमाकांत भार्गव ने वन विभाग भोपाल के सामने आदिवासियों के साथ प्रदर्शन करने की बात भी कही।
READ MORE: व्यापमं कांड उजागर करने वाले RTI एक्टिविस्ट की बढ़ी मुश्किलें, अब गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के लगे आरोप
बीजेपी विधायक ने अधिकारियों पर आदिवासियों को प्रताड़ित करने केआरोप भी लगाए। इस पूरे मामले में वन विभाग अमले के एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन विधायक जी के कहने से अब कार्रवाई स्थगित कर दी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक