
हेमंत शर्मा, इंदौर। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ पर दिए बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
सनातनी विधायक लिखने वाले गोलू शुक्ला ने ममता बनर्जी के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “ममता बनर्जी को इंदौर को पागलखाने में भर्ती करवा देना चाहिए। उनकी मानसिकता पर तरस आता है।”उन्होंने आरोप लगाया कि “ममता बनर्जी वही भाषा बोल रही हैं, जो खान परिवार की स्क्रिप्ट होती है। राहुल और प्रियंका गांधी जो बोलते हैं, वही ममता बनर्जी भी दोहरा रही हैं।”
वहीं, पूर्व मंत्री विधायक उषा ठाकुर ने बताया वामपंथी विचारधारा से प्रेरित बयान ममता बनर्जी के बयान पर पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताना वामपंथी आतंकवादी मानसिकता का प्रमाण है।” उषा ठाकुर ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “उन्होंने भी खान परिवार की तरह अपनी मौलिक पहचान छुपा रखी है। ममता बनर्जी टुकड़े-टुकड़े गैंग की विचारधारा से प्रभावित हैं और उनका बयान सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।”
बीजेपी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी का यह बयान सनातन धर्म के खिलाफ है और इससे हिंदू समाज की आस्था को ठेस पहुंची है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें