अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के जसो कस्बे में क्रिकेट खेल के दौरान हुई मारपीट के मामले में शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में पीड़ित ने एक बार फिर पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके साथ ही उसने मारपीट का वायरल वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित युवक जसो मंडल के एक बीजेपी पदाधिकारी का बेटा है।

आखिर क्या है मामला

मामला 14 अप्रैल की शाम जिले के जसो कस्बे का है। जहां क्रिकेट खेल के दौरान एक युवक की तीन युवकों ने गाली गलौज कर जमकर मारपीट करदी। इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता भी हो गया था। लेकिन 16 अप्रैल को एक बार फिर से पीड़ित की पिटाई कर दी गई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस ने पीड़ित के ही खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

एंटी-हाईजैक मॉक ड्रिलः भोपाल एयरपोर्ट पर आतंकियों से किस तरीके से निपटे इसको लेकर की गई मॉक ड्रील

अब पीड़ित ने दिया आवेदन

आदित्य नारायण पांडेय (14) पिता शिव नारायण पांडे ने पुलिस को एक आवेदन दिया है। जिसमें उसने बताया कि 14 अप्रैल की शाम लगभग 6:00 बजे वह प्ले ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था। उसी समय राघव तिवारी पिता रघुनाथ तिवारी, आदि तिवारी पिता परशुराम तिवारी और प्रिंस तिवारी का भांजा अंशुमान त्रिपाठी वहां पर आए और बिना किसी कारण के उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। घटना के दौरान आदि तिवारी ने उसका वीडियो बनाया और राघव तिवारी और अंशुमान तिवारी ने मारपीट की। इसका वीडियो आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इस घटना से भयभीत होकर वह अपने नाना के घर चला गया था।

MP में 35 पंचायत CEO का तबादला: भोपाल-ग्वालियर, जबलपुर के अफसरों को ग्रामीण इलाकों में भेजा, यहां देखिए किसे कहां मिली पोस्टिंग

पुलिस से की कार्रवाई की मांग

वहीं कुछ दिन रहने के बाद 16 अप्रैल की रात करीब 9:30 बजे वो अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में रघुनाथ तिवारी, उषा तिवारी, संजय तिवारी, गया तिवारी और प्रिंस तिवारी मिले। जिन्होंने उसे गाली देकर अपने पास बुलाया और उसके साथ फिर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़ित के घर घुसकर लाठी डंडे से पीटा। वहीं परिजनों के आने से वहां से भाग निकले। पीड़ित ने इस पूरे मामले में अब एक लिखित शिकायत दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसने पहले भी शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित युवक जसो मंडल के एक बीजेपी पदाधिकारी का पुत्र है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H