शब्बीर अहमद भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में बीजेपी द्वारा मामला दर्ज करवाया जा रहा है.

दतिया में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताने के विरोध में भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने टीआई कोतवाली को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कमलनाथ के विरुद्घ वैधानिक कार्रवाई की मांग की है.

दमोह में जिला भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए पार्टी के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने एक ज्ञापन कोतवाली थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत को सौंपा.इस असर पर जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक राहुल सिंग, हटा विधायक पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, भाजपा नेत्री कविता राय आदि मौजूद रहे.

हरदा में भाजपा के जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी प्रवीण चढ़ोकर को आवेदन देकर शीघ्र एफआईआर किए जाने के लिए आग्रह किया. इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, प्रदीप गौर, देवीसिंह सांखला, दिनेश झुर्रियां, सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर, सुयोग सोनी उपस्थित थे.

कटनी में भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें