राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कल 6 अप्रैल को अपना 45 वां स्थापना दिवस मनाएगी। स्थापना दिवस की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। स्थापना दिवस को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के सपने को साकार करने का काम हो रहा है। हर गरीब के जीवन को बदलने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं। हर बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन होगा। प्रदेश में बने सक्रिय सदस्यों के सम्मेलन प्रदेश स्तर पर होंगे।

निगम परिसर में नमाज पढ़ने पर बवालः पार्षद ने कहा अब नमाज पढ़ ली, क्या फांसी पर चढ़ा दोगे

वक्फ बिल को लेकर वीडी शर्मा ने कहा- वक्फ के अंदर जो अपराधी, गुंडों का कब्जा था, उससे निजात मिलेगी निर्धन मुस्लिम बच्चों, महिलाओं के काम आएगा वो पैसा। वक्फ बोर्ड बिल पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा के बयान पर पलटवार किया है। कहा- विवेक तन्खा के कहने से कुछ नहीं होता। मैं उनका सम्मान करता हूं। पहले राहुल गांधी और उनके परिवार से पूछना चाहिए। किसी के विरोध करने से कुछ नहीं होता है।

अंबेडकर मेरे, अंबेडकर तेरेः MP में जंयती पर सियासत, बीजेपी-कांग्रेस खुद को बता रहीं बाबा साहेब का सच्चा हितैषी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H