कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के ‘ब्यूरोक्रेसी’ को लेकर दिए बयान पर नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत सोच है. वह क्या सोचते हैं? भारतीय जनता पार्टी कानून के दायरे में सारे काम करती है. सारे प्रशासनिक अधिकारी भी कानून के दायरे में काम कर रहे हैं.

राकेश शुक्ला ने कहा कि उनका यह सब कहना शायद उनकी व्यक्तिगत पीड़ा हो सकती है. कहीं कानून उनके आड़े आ रहा होगा. इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है. ऐसे में उनकी यह सोच है. इससे हमें कोई दिक्कत नहीं है. श्योपुर जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते उन्होंने विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां मैदान में हम भी होंगे. कांग्रेस भी होगी. हार-जीत का जनता फैसला करेगी. लेकिन इतना विश्वास है कि भाजपा वहां भारी बहुमत से जीत दर्ज करने वाली है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा की दलाली करने वाले कलेक्टर-अधिकारी कांग्रेस के रडार पर’, उमंग सिंघार ने अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- अगर कलेक्ट्री करना है तो…

बता दें कि कांग्रेस न्याय यात्रा के दौरान उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ अधिकारी ऐसे बैठा दिए हैं जो भाजपा का दलाली कर रहे हैं. अगर ऐसे कोई दलाल हैं, उन्हें कांग्रेस रडार पर रखेगी. आप निर्भीक होकर काम करें. अगर आपने निष्पक्ष काम नहीं किया तो हमें बिगुल बजाना पड़ेगा.  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m