कुमार इंदर, जबलपुर। शहर के सरकारी गर्ल्स मान कुंवर बाई कॉलेज में छात्राओं के व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग मामले में नया खुलासा हुआ है। एसआईटी की छानबीन में पता चला है कि हरियाणा से लड़कियों को ब्लैकमेल कर रहे थे। हरियाणा में बैठकर यहां की लड़कियों को वीडियो और व्हाट्सएप कॉल कर ब्लैकमेलिंग कर रहे थे।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि गिरोह ने कॉलेज की एक लड़की का व्हाट्सएप नंबर हैक किया, फिर उसको सिम तोड़ने कहा। फिर उसी नंबर के सहारे अन्य लड़कियों के भी नंबर हैक करके वीडियो कॉल और ब्लैकमेलिंग का खेल चल रहा था। एसआईटी आरोपियों की मिली लोकेशन के बाद हरियाणा पहुंची लेकिन कई जगह दबिश के बाद पुलिस के हाथ खाली है। एएसपी समर वर्मा का कहना है कि पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर जाकर फिर दबिश देगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में ही पता चलेगा की क्या वाकई में इस तरह से लड़कियों का नंबर हैक करके ब्लैकमेल किया जा रहा था। यह सही है तो फिर किन-किन लोगों को ब्लैकमेल किया जा चुका है। पूछताछ में पता चला है इस तरह से ठगी करने फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाते और फिर ब्लैकमेलिंग का पैसा एकाउंट में डलवा कर निकाल लिया करते थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m