गजेंद्र तोमर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना शहर के दत्तपुरा इलाके में एक घर में जोर की आवाज के साथ बड़ा ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट के कारण आसपास के मकानों की दीवार पर दरारें आ गई, कांच टूट गए है। कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव काम में जुट गई है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। माल का नुकसान हुआ है।
दरअसल घटना मुरैना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। ब्लास्ट इतना भयानक था कि दो मंजिला मकान धराशाई हो गया है। आसपास के मकानों में भी दरार आ गई और सभी मकानों के शीशे टूट चुके है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के अंदर बारूद में ब्लास्ट हुआ है। संभवतः घर के भीतर पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखे के लिए रखे बारूद से धमाका हुआ है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चुके हैं जेसीबी से मकान को तोड़ा जा रहा है। मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। समाचार के लिखे जाने तक राहत और बचाव काम जारी था। धमाका कैसे हुआ इसका कारण पता नहीं चल पाया है।
तालाब में फिर मिली शव: एलिवेटेड कॉरिडोर से एक साल में 9 ने लगाई छलांग, चार की हुई मौत
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक