धर्मेंद्र ओझा, भिंड। जिले में 6 दिन पहले हुए अंधेकत्ल का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक फरार आरोपी की तलाश जारी है। चार बदमाशों ने बकरा चोरी करते पकड़े जाने पर मवेशी मालिक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

दर्दनाक सड़क हादसाः कार में भीषण आग लगने से जिंदा जला चालक, वाहन जलकर राख

दरअसल मामला भिंड जिले के दबोह ग्राम बिजपुर का है जहां चार लोगों ने पहले शराब पी। पीने के बाद बकरे की मीट बनाने के लिए अर्जुन पाल के गोंडा पर बकरे की चोरी कर रहे थे। तभी अर्जुन पाल जग गया और दो लोगों को पकड़ लिया। तीनों के बीच चोरी को लेकर जमकर मारपीट हुई। चोरों ने देखा कि अर्जुन पाल उसे छोड़ नहीं रहा है तो अर्जुन पाल को चारपाई पर पटक कर उसके सीने में गोली मार दी, जिससे अर्जुन पाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पकड़े आरोपियों में वीर सिंह पुत्र मुंआराम, राजेश उर्फ बडेलाल पिता मुंआरम, आशीष दोहरी निवासी अमाहा, तीसरा आरोपी नाबालिग बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर एवं अवैध हथियार बरामद कर जेल भेज दिया है।

बहुचर्चित अंकिता-हसनैन लव जिहाद मामला: हाईकोर्ट फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा विहिप,

प्रवीण त्रिपाठी SDOP लहार

Whatsapp पर दोस्ती, फिर Nude वीडियो कॉल कर की स्क्रीन रिकॉर्ड, युवती के ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक पहुंचा थाने,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m