परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा को लेकर कई दावे किए जाते हैं, लेकिन जब इन सुविधाओं को अंदर से झांका जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाती है। ऐसा ही कुछ शिवपुरी में देखने को मिला। जहां शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में ऑपरेटिव माइक्रोस्कोप मशीन की कमी के कारण चार में आज तक एक भी मोतियाबिंद मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका है।

गोलीकांड में घायल युवती हॉस्पिटल में भर्तीः मामला संदिग्ध, स्वयं ने मारी या किसी अन्य ने ! जांच जारी

दरअसल, मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू हुए चार साल बीत चुके हैं, लेकिन विभाग में जरूरी उपकरणों की कमी की वजह से मरीजों को कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि, यहां एक भी मोतियाबिंद मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका है। इसका खुलासा आरटीआई से मिली जानकारी के बाद हुआ। जिसमें सामने आया कि, मेडिकल कॉलेज में नेत्र विभाग की प्रमुख डॉ. ऋतु चतुर्वेदी और दो अन्य डॉक्टरों के बावजूद भी ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। जिसकी मुख्य वजह उपकरणों की कमी सामने आई। डॉ. ऋतु चतुर्वेदी ने इस मामले पर शासन को 18 पत्र लिखे हैं। वहीं, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. परमहंस का कहना हैं कि ऑपरेटिव माइक्रोस्कोप की अनुपस्थिति के कारण आज तक मोतियाबिंद का कोई ऑपरेशन नहीं किया जा सका है।

भ्रष्टाचार पर EOW की बड़ी कार्रवाई: 5 हजार की रिश्वत लेते रोजगार सहायक गिरफ्तार, किसान से मांगा था 10 परसेंट कमीशन

डॉ. परमहंस ने बताया कि इस मशीन की मांग प्रस्तावित की जा चुकी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल इसे उपलब्ध करवा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि, 18 लाख रुपए की लागत वाली इस मशीन के लिए 1 करोड़ रुपए से अधिक का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यही कारण है शासन ने अबतक इस पर विचार ही नहीं किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H