छतरपुर. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 15 सदस्यीय टीम बनाकर क्षेत्र में रवाना किया गया है.

ढाबा में खाना खा रहे नेता को गोली मारकर फरार हो गए आरोपी

आरोपियों ने ढाबे पर खाना खा रहे कांग्रेस नेता इन्द्रप्रताप सिंह को गोली मारकर मौके से फरार हो गए थे. घटना रात करीब आठ बजे की थी. घटना के बाद से ही मृतक के परिजन एवं कांग्रेसी आक्रोशित थे. रात में जिला हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़ करने के बाद सड़क पर चक्का जाम कर दिया था. इधर घटना का टीवी फुटेज आने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है. इसमें हाकिम सिंह, मोरपाल सिंह, हरदेव सिंह, इमरत लोधी, रामकृपाल लोधी, हरिचरन लोधी शामिल है. पुलिस ने बताया कि एक बाइक पर दो आरोपी चेहरे को ढंककर आये थे.

कांग्रेसियों ने छत्रसाल चौराहे पर लगाया जाम

बुधवार की सुबह शव रखकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों ने छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पर चक्का जाम किया. पुलिस ने जैसे-तैसे उनको मना कर शव को मृतक के गांव रवाना किया, तो बड़ामलहरा में परिजन एवं कांग्रेसी नेता एकजुट हो गए. वहां पर हंगामा करने लगे. उपद्रव की स्थिति बनती देख भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहां पर स्थिति तनाव में है। कभी भी कुछ भी उपद्रव हो सकता है। बताया जाता है कि आरोपी हाकिम सिंह हत्या के एक अन्य मामले में पहले से ही फरार है. बुधवार को ग्राम पठिया में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

कांग्रेस ने बनाई 6 सदस्यीय विधायकों की जांच कमेटी

छतरपुर में कांग्रेस नेता की हत्या मामले की जांच के लिए पीसीसी ने एक कमेटी बनाई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा विधायकों की बनाई गई कमेटी मौके पर जाकर मामले की जांच करेगी। कमेटी में कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित, ब्रजेन्द्र सिंह राठौर, विक्रम सिंह नातीराजा समेत 6 विधायक शामिल है.