योगेश पाराशर, मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में माता मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हुए है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मारपीट करने वाले लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के माधौपुरा आसमानी माता मंदिर का है, जहां पूजा अर्चना करने गए महिला पुरुषों को बंधक बनाकर मारपीट की। मंदिर के पुजारी और उसके परिवार ने महिला पुरुषों को बंधक बनाकर मारपीट की है। आक्रोशित लोगों ने मारपीट के साथ जमकर पथराव किया। पथराव और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
मंदिर को लेकर दो पक्षों में पुराना विवाद
बताया जाता है कि आसमानी माता मंदिर को लेकर दो पक्षों में पुराना विवाद चला रहा है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच मंदिर को लेकर चल रहे विवाद को कई बार शांत और समझौता कराया था। एक पक्ष ने मंदिर में सेवा करने वाले पक्ष पर मांस मदिरा का सेवन करने के आरोप लगाए थे। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रव कर रहे लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें