योगेश पाराश, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में मंदिर को लेकर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के बीच लाठी, डंडे और फरसा चले, जिससे दोनों ही पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि, यह विवाद पुरानी रंजिश के चलते हुआ।

MP Police Result 2025: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी कॉलोनी का है। जहां सरकारी जमीन पर एक मंदिर बना हुआ है। जिसकी भूमि के कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। मारपीट की घटना में करीब नौ से दस लोग घायल हुए हैं। जिसमें से कुछ की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। तो कुछ का मुरैना में ही इलाज किया जा रहा है।

राजधानी में होली और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर, हुड़दंगियों पर होगा एक्शन

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडों और फरसों से हमला कर दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घायलों को तुरंत जिला अस्पताल मुरैना भेजा। जहां अस्पताल परिसर में भी दोनों पक्षों के बीच फिर झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस से भी झूमाझटकी हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला। इस घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

घायलों के नाम

एक पक्ष के घायल

  • वकील पुत्र यदुवीर सिंह कंसाना (52)
  • ऋषिकेश पुत्र वकील सिंह (25)
  • अशोक पुत्र यदुवीर सिंह (45)
  • सत्यवान पुत्र वकील सिंह (17)

दूसरे पक्ष के घायल

  • जगन्नाथ पुत्र वीरपाल सिंह सिकरवार (62)
  • अनिरुद्ध पुत्र जगन्नाथ (34)
  • उमाकांत पुत्र जगन्नाथ (30)
  • श्रवण पुत्र जगन्नाथ (24)
  • भानू पुत्र जगन्नाथ (26)

फिलहाल इन घायलों का इलाज जिला अस्पताल मुरैना में चल रहा है। वहीं डॉक्टरों ने चार गंभीर घायलों को ग्वालियर के अस्पताल के लिए रेफर किया है।

राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, 9 मई को होना होगा पेश, जानें क्या मामला 

मामले को लेकर सीएसपी दीपाली चंदौलिया ने बताया कि, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन मामले को लेकर लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि मंदिर को लेकर पूर्व में भी इस तरह का विवाद हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गापुरी कॉलोनी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ताकि इस तरह की घटना फिर न घटे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H