मुकेश मेहता, बुधनी (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में जमीन विवाद को लेकर परिवार के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला। जहां विवाद इतना बढ़ गया कि, गोली चल गई। जिससे एक बुजुर्ग को गोली लगने से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन घायल है, जिन्हें सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

तीन तेंदुए से गांव में दहशत: घरों में ताला लगा खेत में रहने को मजबूर ग्रामीण, बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद, अब तक बछड़े और बंदर का किया शिकार

क्या है मामला
मामला बुधनी के भैरूंदा तहसील के ग्राम चीच का है। जहां रिश्तेदारों के बीच जमीनी विवाद में गोलियां चल गईं। बताया जा रहा है कि, 22 डिसमिल जमीन को लेकर पंवार समाज के आपसी रिश्तेदार जीजा-साले के बीच में कई दिनों से विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा जमीन पर तार फेंसिंग की जा रही थी, तभी दूसरा पक्ष वहां पहुंच गया और तार फेंसिंग उखाड़ दी। फिर क्या था बहस बाजी से शुरू हुए विवाद में गोली चल गई।

जिसमें मनोहर पंवार (60) को गोली लगी है। जिन्हें भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया, यहां पर प्रारंभिक इलाज करने के बाद भोपाल के लिए रेफर किया गया है। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं। इन घायलों को भी सीहोर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

धरती के भगवान की करतूतः बीमारी कुछ और डॉक्टर ने कर दिया टीबी का इलाज, ऐसे सामने आई बड़ी लापरवाही

मामले में एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि, चीच में जमीनी विवाद में गोली चलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पर फोर्स भी तैनात की गई है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H