कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जहां खेत पर जबरन कब्जा करके निर्माण कार्य कर रहे लोगों को रोकने पर जमकर बवाल कटा। विवाद के दौरान कब्जा कर रहे लोगों ने लाठी डंडा और कुल्हाड़ी से जमीन मालिक और उसके परिवार पर हमला कर दिया। जिसमे जमीन मालिक उसके भाई भतीजे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने क्रॉस मामला दर्ज कर उन्हें ही आरोपी बना दिया हैं। उन्होंने मांग की हैं इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।
READ MORE: फरार अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ाः अस्पताल के जेल वार्ड से पुलिस की राइफल लेकर भागा था कुख्यात बदमाश
दरअसल ग्वालियर के गोला का मंदिर ग्राम जड़ेरुआ कलाँ पिंटू पार्क के निवासी रामवीर पाल का आरोप है कि 10 अगस्त को वह महाराजपुरा थाना क्षेत्र ग्रीनवुड स्कूल के पीछे आदित्यपुरम में अपने भाई मोहन पाल भतीजा अनिल पाल,श्याम पाल के साथ खेत पर गए हुए थे। वहां उनकी जमीन पर पवन सिकरवार निर्माण कार्य कर रहा था। जब रामवीर के परिवार ने पवन को कहा की यह जमीन उनकी हैं, इस बात पर पवन ने उन्हें गाली गलौज करना शुरू कर दिया और फोन करके संदीप तोमर, लालू यादव और अन्य साथियों को बुला लिया। जिन्होंने आते ही लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसमें रामवीर और उसके भाई मोहन पाल भतीजा अनिल पाल और श्याम पाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
READ MORE: भोपाल ड्रग्स मामलाः जीतू पटवारी ने सीएम से पूछे सवाल, इधर विधायक के भतीजे ने पूर्व मंत्री को भेजा नोटिस
उनका आरोप हैं कि चारों को इतनी गंभीर चोट आने के बाद भी पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है और उनके ही भाई मोहन पाल को पवन की शिकायत पर आरोपी बना दिया। वहीं पुलिस का कहना है। दोनों ही पक्षों ने थाने पर आकर शिकायत की थी, जिसमें रामवीर की शिकायत पर पवन सिकरवार, संदीप तोमर,लल्लू यादव और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तो वहीं पवन सिकरवार की शिकायत पर रामवीर के भाई मोहन पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें