योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के जौरा कस्बे में संपत्ति विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। यहां शुक्रवार को बदमाशों ने मां और बेटे को गोली मार दी। दोनों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आरोपी भीकम जाटव और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
READ MORE: रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पति- पत्नी को कुचलाः पत्नी की मौत, पति गंभीर, आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात आजाद नगर, दुर्गापुरी कॉलोनी निवासी लीलावती पत्नी जगदीश जाटव और उनका बेटा नरेश जाटव अपने घर पर थे। इसी दौरान सबलगढ़ के बेनीपुरा गांव निवासी भीकम जाटव एक अज्ञात साथी के साथ वहां पहुंचा। विवाद के बाद भीकम ने पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसमें मां-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले जौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया। मां-बेटे का गंभीर हालत में ग्वालियर अस्पताल में इलाज जारी है। इधर पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें