अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चित्रांव गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो पूर्व मित्रों के बीच पुराना विवाद इतना बढ़ गया कि वह खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस झगड़े में एक व्यक्ति ने दूसरे का अंगूठा दांतों से काटकर अलग कर दिया। मारपीट की इस घटना पर दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

MP में शराब माफिया बेखौफः विशेष समुदाय के लोगों ने आबकारी टीम पर किया हमला, महिला अधिकारी और चालक को लगी चोट, अधिकारी भोपाल रेफर

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, चित्रांव गांव के निवासी विकास गुप्ता और अंबर गुप्ता कभी अच्छे दोस्त थे। दोनों एक समय पर साथ में काम करने के लिए गुजरात गए थे। बताया जा रहा है कि इसी पुराने कार्यस्थल से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी देखते ही देखते गंभीर विवाद में बदल गई और दोनों के बीच पहले तीखी बहस हुई, जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

बेजुबान के साथ क्रूरता: युवक ने बकरे के पैर बांधकर बुरी तरह पीटा, Video वायरल 

इसी दौरान, गुस्से में आकर अंबर गुप्ता ने विकास गुप्ता के हाथ पर झपट्टा मारा और उसका अंगूठा अपने दांतों से काट दिया, जिससे वह पूरी तरह अलग हो गया। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई। लोगों ने तुरंत दोनों को अलग किया और अस्पताल पहुंचाया। इस हिंसक झड़प में अंबर गुप्ता को भी चोटें आई हैं। दोनों पक्षों ने जयसिंहनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज कर ली है।

बड़ी खबरः हाईकोर्ट का DIG पर कार्रवाई का आदेश, पूछा- क्या ऐसे अधिकारी विभाग में बने रहने योग्य हैं? 5 लाख क्षतिपूर्ति जमा करने के आदेश, जानें क्या है मामला

जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि, यह एक आपसी विवाद का मामला है। जिसमें दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है। दोनों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है और साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H