अनिल मालवीय, इछावर। इस मानसून सीजन में 15 दिन में सीहोर जिले में जल स्रोतों में 3 बड़े हादसे हो चुके हैं जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि मानसून में जल स्रोतों के पास न जाए लेकिन उसके बाद भी लोग जा रहे और घटनाएं हो रही हैं। बीती शाम भी एक घटना हुई थी जिसमें इछावर के पास दो छात्र झरने में डूब गए थे जिनकी लाश आज मिली है।
वीआईटी कॉलेज के 5 छात्र झरने में नहाने गए थे
बताया गया है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है वह देवास वन मंडल में लगता है इसलिए वहां पर सीहोर पुलिस के साथ-साथ हरण गांव देवास और सीहोर जिले की इच्छावर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। अब पुलिस यह तय करेगी की छात्रों का पोस्टमार्टम देवास जिले में कराया जाएगा या सीहोर जिले में। वीआईटी कॉलेज, कोटरी थाना आष्ठा के 5 दोस्त कल शाम के लगभग 5 बजे बाइक से खिवनी अभ्यारण के जंगल के अंदर स्थित भेरूखो वाटरफॉल देखने व नहाने आये थे। जिसमे सें 2 कल शाम वाटरफॉल में मिसिंग हो गए थे।
शासकीय अधिवक्ता को जड़ा थप्पड़ः घटना CCTV में कैद, आधा दर्जन लोगों के खिलाफ शिकायत, वकीलों ने दी
दोनों मृतक के नाम सिन्मुक और हेमंत
पांच दोस्तों में नरेंद्र पिता चंद्र शेखर उम्र 20 साल निवासी जामनगर गुजरात, वामासी पिता कोठी उम्र 20 निवासी एलबी नगर हैदराबाद, ललित पिता सेनबुक उम्र 20 निवासी हैदराबाद, सिन्मुक पिता उम्र 20 निवासी हैदराबाद और हेमंत पिता कृष्णा राव उम्र 20 निवासी हैदराबाद है। इनमें से सिन्मुक और हेमंत दोनों निवासी हैदराबाद लापता हो गए थे। उनकी खोजबीन के लिए कल शाम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो रात में बंद कर दिया था। आज सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसके बाद दोनों लापता छात्रों की लाश मिल गई है।
बाल-बाल बची कलेक्टर: IAS की गाड़ी को तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें