कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गोपालपुर के पास नदी किनारे एक युवक और युवती के शव चुनरी से बंधे हुए मिले। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची भेड़ाघाट थाना पुलिस ने शवों को नदी से बाहर निकलवाया। दोनों मृतकों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। 

READ MORE: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने जा रहा था युवक… इंस्टाग्राम-स्नैपचैट पर डाली पोस्ट, एक अलर्ट और देवदूत बनकर पहुंची पुलिस

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की जानकारी खंगाली जा रही है। भेड़ाघाट थाना पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है, ताकि इस रहस्यमयी घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस प्रेम प्रसंग में आत्महत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद से ही इसका खुलासा हो सकेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H