संदीप शर्मा, विदिशा। एमपी के विदिशा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां लापता नाबालिग किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह घटना ग्राम अहमदपुर की है. 15 नवंबर को 15 साल राहुल कुशवाहा घर से माता-पिता के साथ खेत पर धान काटने के लिए निकला था. लेकिन वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने में गुमशुदगी के रिपोर्ट दर्ज कराई. आज रविवार को उसका शव नदी में तैरता मिला. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसाः तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद दीवार से जा टकराई, चालक घायल
इस मामले में पुलिस का कहना है कि किशोर माता-पिता के साथ खेत पर धान काटने के लिए गया था. आज उसका शव नदी में तैरता मिला है. पुलिस ने डूबने से मौत की आशंका जताई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौत की असल वजह की पुष्टि हो पाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें- खेत में मिला नवजात का शव: कपड़ों में लिपटा था भ्रूण, मचा हड़कंप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक