रायसेन। जिले के ओबेदुल्लागंज वनमंडल के सिंघोरी अभयारण्य क्षेत्र में बाघिन का शव मिला है. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव की जांच करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए ओबेदुल्लागंज भेज दिया. रातापानी में बाघिन का पीएम कराया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी.
बता दें कि इन दिनों किसान खेतों में पानी दे रहे हैं. फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट लगा देते हैं. करंट की चपेट में आने से कई बार जंगली जानवरों की मौत भी हो जाती है. वहीं मौत के बाद कार्रवाई के डर से किसान इसकी जानकारी वन विभाग को भी नहीं देते हैं.
पीएम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण
सीसीएफ रविंद्र सक्सेना ने बाघिल के शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा.