शब्बीर अहमद, भोपाल। एनसीईआरटी (NCERT) तीसरी क्लास की किताब के एक पाठ को लेकर सियासी विवाद छिड़ गया है। खजुराहो के एक अभिभावक ने रीना के अहमद को पत्र लिखने का किताब में जिक्र को लेकर आपत्ति जताई है, जिसके बात बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री पत्र लिखा जाएगा और हटाने की मांग की जाएगी तो वहीं इसको लेकर मुस्लिम पक्ष भी सामने आया है।
मुस्लिम धर्मगुरु अनस अली का कहना है कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार है, बदलना है तो बदल दीजिए। ऐसे भी सरकार मुस्लिम नाम और वक्फ बोर्ड को बदलना चाहती है, लेकिन ये हमारे देश की संस्कृति के खिलाफ है क्योंकि हमारे देश में सालों से हिंदू बहनें भाइयों को राखी बांधते आ रही है। रानी कमलापति ने भी उस वक्त के मुस्लिम राजा को भाई माना था और जब आक्रमण हुआ था तो उनकी मदद ली थी। जिस तरीके से आपत्ति जताई गई है आने वाले समय में देश में यह कहा जाएगा की एक स्कूल में हिंदू मुसलमान नहीं पढ़ सकते, साथ नहीं बैठ सकते, इसको क्यों लेकर आपत्ति जताते हैं। क्योंकि आने वाले समय में तो यह भी कह दिया जाएगा एक नदी से हिंदू मुसलमान पानी नहीं पी सकते। बचपन से नफरत फैलाने के लिए कोशिश है जिसे हम विरोध करते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक