कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा में बड़ी सेंधमारी सामने आई है। इससे ऐसा लगता है कि अपराधियों के लिए सेंट्रल जेल मौज का अड्डा बन गया है। जेल में बंद एक बंदी कई महीनों से मोबाइल फोन चला रहा था। मोबाइल चला रहे बंदी को जेल के सिपाही ने ही पकड़ा है। महिला उप जेलर की सहमति से ही बंदी पर मोबाइल चलाने के आरोप लगा है।

बताया जाता है कि जेल में मोबाइल चलाने के एवज में आरोपी बंदी साल के लाखों रुपए देता था। मोबाइल चला रहा बंदी को दमोह जेल से जबलपुर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। बंदी देवेंद्र बलिराम को नकली नोट छापने और एटीएम तोड़ने के अपराध में जेल में बंद है। बंदी देवेंद्र बलिराम पिछले 6 साल से जेल में बंद है। जेल प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। पहले भी जेल में कैदियों से मादक पदार्थ और पैसा मिलने के मामले सामने आ चुके है। इसके बाद भी लापरवाही सामने आई है। मामले में जेल स्टाप की मिलीभगत भी सामने आई है। बिना मिलीभगत न तो मोबाइल पहुंच सकता है और न ही मादक पदार्थ।

हनुमान मंदिर तोड़ने दिया नोटिसः रहवासियों के साथ विरोध में उतरे बजरंग दल और VHP, हनुमान चालीस का पाठ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m