राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12662 नए मरीज मिले। वहीं 13890 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए। जबकि 94 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जो नए मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1821 मरीज इंदौर से हैं। दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रहा, यहां 1678, ग्वालियर में 1072 और जबलपुर में 731 मरीज मिले।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5,88,368 हो गया, जिसमें 4,95,367 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 5812 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 87,189 हो गई है।