राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को 13590 नए संक्रमित मिले। वहीं 10833 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि प्रदेश में आज कोरोना से 74 लोगों की मौत हो गई।

प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमित जिले में पहले स्थान पर लगातार इंदौर है, यहां आज 1782, भोपाल में 1753, जबलपुर में 1196, ग्वालियर में 806 कोरोना पॉजीटिव मिले। इसके साथ ही राहत भरी खबर यह भी है कि बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। इंदौर में 2089, भोपाल में 1014, जबलपुर में 684, ग्वालियर में 553 मरीज़ स्वस्थ हुए।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 72 हजार 785 हो गया है। जिसमें कि 3 लाख 80 हजार 208 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में कोरोना से अब तक 4937 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 87640 है, जिनका इलाज जारी है।