अशोक नगर। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है. गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने पशुपालन विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त के कार्रवाई की खबर लगते ही विभाग में हड़कंप मच गया.

जीपीएफ की राशि निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत

मामला उपसंचालक पशुपालन विभाग का है. यहां पदस्थ बाबू राकेश यादव ने विभाग में कार्यरत कर्मचारी हरिसिंह रघुवंशी से उनके जीपीएफ खाते से राशि निकालने के एवज में 7000 रुपए रिश्वत मांगी थी. उन्होंने बात पक्की होने पर इसकी शिकायत लोकायुक्त से की थी.

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई

इसी रिश्वत की राशि में से 6500 रुपए लेते हुए ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बाबू राकेश यादव को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वतखोर बाबू के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.