शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश के लिए एक राहत भरी खबर है। राज्य सरकार द्वारा जैसे-जैसे जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है वैसे-वैसे मध्य प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट नीचे आते जा रही है, आज यह दर 18.2 प्रतिशत रही। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 68102 सैंपल लिये गए जिसमें 12421 पॉजीटिव पाए गए। वहीं 12965 मरीज स्वस्थ हुए, जबकि 86 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज जो मरीज मिले हैं उनमें इंदौर से 1792, भोपाल से 1584, ग्वालियर से 1020 और जबलपुर से 870 मरीज हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,37,406 हो गया है। जिसमें 5,42,632 स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 6160 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 88,614 है जिनका इलाज जारी है।
देखिये मेडिकल बुलेटिन
ंच