शब्बीर, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार जारी है। पिछले दो दिन से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में फिर गिरावट आ गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 12319 पॉजीटिव मरीज मिले। वहीं 9643 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 71 मरीजों की मौत हुई। आज भी इंदौर में सर्वाधिक संक्रमित मरीज सामने आए, यहां 1817, भोपाल में 1579, ग्वालियर में 1174, जबलपुर में 826 मरीज मिले।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंक्ड़ा बढ़कर 6,24,985 हो गया है, जिसमें 5,29,667 स्वस्थ हुए। वहीं 6074 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़कर 89,244 हो गई है।