चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पंजाब नेशनल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर बैंक पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। बैंक परिसर की तलाश में कोई संदिग्ध वस्तु या बम नहीं मिलने पर पुलिस और बैंक प्रबंधन ने राहत की सांस ली।

दरअसल शहर के सीबीबी सियागंज ब्रांच में ई मेल से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना के बाद बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम और अधिकारी ब्रांच पहुंचे थे। ब्रांच में टीम ने तलाशी ली। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बदमाशों ने वास्तव में धमकी दी थी या किसी ने शरारत की है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है। ई-मेल करने वाले व्यक्ति की पता साजी की जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम को गुरुवार सुबह बैंक के अधिकारियों ने सूचित किया कि बैंक को एक अज्ञात ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें सियागंज स्थित ब्रांच को उड़ाने की धमकी दी गई है। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

कोतवाली पुलिस और BDS की टीम ने बैंक परिसर के अंदर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर यह ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच और सेंट्रल कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H