आरिफ कुरैशी, श्योपुर। राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के एसडीओ और वनकर्मी की रिश्वतखोरी एक बार  फिर कैमरे में कैद हुई है। रेत माफिया से एंट्री के एवज 9 हजार रुपए की रिश्वत ली गई। राजस्थान की बनास नदी के रेत से भरे डंपरों को एमपी में दाखिल होने देने के एवज में यह रिश्वत ली गई। बताया जा रहा है कि दूसरे रेत माफियाओं से अफसर प्रति डंपर 3 हजार लेते हैं, लेकिन भाजपा नेता के रिश्तेदार होने की वजह से फिफ्टी फिफ्टी में सौदा तय हुआ। 6 डंपर की डेढ़ हजार रुपए के हिसाब से 9 हजार रुपए रिश्वत ली गई। 

READ MORE: अजब MP की गजब पुलिसः आरोपी के साथ पुलिस कर्मियों के गाड़ी में धक्का लगाने का वीडियो वायरल

राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य विभाग के श्योपुर दफ्तर में रिश्वत ली गई। एसडीओ योगेन्द्र पारदे और वनकर्मी धर्मसिंह गुर्जर रिश्वत लेते और बातचीत करते हुए वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पूर्व में भी इसी एसडीओ के चंबल नदी के घाटों से 7 लाख रुपए महीना रिश्वत लेने के वन कर्मियों को निर्देश देने का वीडियो सामने आया था। अब भाजपा नेता के रिश्तेदार ने भी रिश्वत लेते अफसर का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H