शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में रिसेप्शन से पहले सज-धज कर मैरिज गार्डन से भागी दुल्हन ने  एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वो कहती नजर आ रही है कि मैं आशीष ने शादी नहीं करना चाहती थी। मैंने पहले ही अपने परिवार से इस शादी को करने के लिए मना कर दिया था, फिर भी जबरदस्ती मेरी शादी करवा दी गई। दुल्हन ने कहा कि मेरे परिवार और राहुल (प्रेमी) को कोई परेशान न करें। 

यह था पूरा मामला  

दरअसल यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ही रहने वाले आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रोशनी सोलंकी से हुई थी। आशीष बारात लेकर गंजबासौदा गया था और वहां से लौटकर बुधवार को भोपाल में रिसेप्शन रखा था। रिसेप्शन के लिए दूल्हा आशीष और दुल्हन रोशनी ब्यूटी पार्लर गए थे, जहां से वो सीधा शादी गार्डन पहुंचे। कार के एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा, तो दूसरी तरफ से दुल्हन रोशनी और दूल्हे की बहन उतरी। 

READ MORE: पार्लर से सज धज कर मैरिज गार्डन पहुंची दुल्हन, गेट पर ही हो गया बड़ा कांड, देखता रह गया दूल्हा

इसी दौरान एक कार तेज़ी से आई और एक युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का देकर दुल्हन रोशनी को अपनी कार में बैठाया और तेज़ी से मौके से फरार हो गया। पहले तो मामला अपहरण का लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तस्वीर साफ़ हो गई कि दुल्हन रोशनी अपने बॉयफ्रेंड राहुल के साथ फरार हो गई है। वहीं अब वीडियो जारी कर रोशनी ने इस पर पूरी तरह से मुहर लगा दी है। साथ उसने कहा कि उसके पास जो जेवर हैं, उसे वापस ले लें।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H