भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अबतक कोरोना से प्रदेश में एक दिन सबसे ज्यादा मौते हुई हैं. पिछले 24 घण्टे में 40 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. इंदौर और ग्वालियर में 6-6 मरीजों की मौत हुई है. जबकि इंदौर में 5 और जबलुपर में 4 मौतें हुई हैं.

इसे भी पढ़ें- एमपी में कोरोना का कहर: ऑक्सीजन के लिए डॉक्टर ने लगाई गुहार, हरकत में आई सरकार

बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार 998 नए रिकॉर्ड दर्ज किए गए हैं. इंदौर में 1 हजार 552, भोपाल में 1 हजार 456, जबलपुर 552 और ग्वालियर में 576 मरीज मिले हैं. वहीं अबतक मध्यप्रदेश में 43 हजार 539 एक्टिव केस हैं. 4 हजार 261 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं सोमवार तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 4 हजार 70 है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

इसे भी पढ़ें- एमपी पीएससी की राज्य वन सेवा की परीक्षा रद्द, 18 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें