चंकी बाजपेयी, इंदौर। यू एस के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवक के साथ मेट्रोमोनियल वेब साइट के माध्यम से शादी का झांसा देकर दो करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने यू एस से आकर शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई बहन को गिरफ्तार किया है।
इंदौर आए एक प्रवासी भारतीय के साथ “भारत मेट्रोमोनियल साइट” के माध्यम से दो करोड़ 68 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। यू एस के व्यंकटेश आंध्रप्रदेश निवासी ने शादी के लिए भारत मेट्रोमोनियल साइट पर इंदौर की मॉडल युवती वर्षा की प्रोफाइल देखी। उसे प्रोफाइल पसंद आई और व्यंकटेश ने वर्षा से फोन पर बातचीत शुरू की। बातचीत के दौरान वर्षा ने कभी बीमारी कभी परिवार की परेशानी के अलावा लोन चुकाने के अलावा व्यंकटेश से विदेश मिलने जाने के लिए दो करोड़ 68 लाख रुपए ले लिए।
मॉडल लड़की की प्रोफाइल समझकर बात
व्यंकटेश को शंका हुई और उसने वीडियो कॉल किया तो पता चला कि वो जिस मॉडल लड़की की प्रोफाइल समझकर बात कर रहा था यह लड़की वो नहीं और उसके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद व्यंकटेश ने इंदौर पहुंचकर शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने आरोपी महिला वर्षा को इंदौर से और धोखाधड़ी में शामिल उसके भाई विशाल जैसवानी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि दोनों ठगी के पैसे से गोल्ड और मकान का लोन चुकाया और कपड़े का व्यवसाय भी शुरू कर लिया था।फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें